IPL 2020: MS Dhoni's wife Sakshi Dhoni says Me & daughter Ziva miss Mahi very much | वनइंडिया हिंदी

2020-10-03 35

MS Dhoni marked his return to the cricketing circuit with the IPL as he donned the CSK jersey again for the Season 13. But Dhoni's return did come at a cost as he left his family back home to fly all the way to UAE for the T20 league. While his wife Sakshi, daughter Ziva and other family members are able to watch the iconic cricketer on TV.

आईपीएल सीज़न 13 में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी हुई है. अभी तक खेले चार मुकाबलों में से धोनी की टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है. शुक्रवार को हुए मुकाबले में चेन्नई हैदराबाद से सात रनों से हार गया. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. इस बीच धोनी की पत्नी साक्षी ने कहा है कि वो अपने पति को मिस कर रही है. बता दें कि आईपीएल में ये पहला मौका है जब खिलाड़ियों का परिवार टीम के साथ नहीं है.

#MSDhoni #SakshiDhoni #IPL2020